If Ramayana happens in Current times ?

This is too good. Can you Imagine if the Epic Ramayana had happened in our today's world.  How exactly would it look like ??  How would you imagine it will be ??


Read it

रामायण आज होती तो कैसी खबरे आती ...
● राजा दशरथ ने की श्रवण कुमार की हत्या , FIR दर्ज...
● अयोध्या के राजपाठ को लेके राजा-रानी में विवाद बढ़ा
● केवट द्वारा चरण धुलवाने से मायावती हुई नाराज़ , कहा ये हैं दलितों का अपमान
● तड़का वध व सूर्पनखा की नाक कटाई के विरोध में महिला आयोग का अयोध्या में प्रदर्शन जारी
● राजा दशरथ की अंतिम शव यात्रा में स्वयं दशरथ भी मौजूद : इंडिया टीवी
● बाली की हत्या की शक की सुई श्रीराम पर ठहरी , सप्ताह भर में सीबीआई पेश करेगी रिपोर्ट
● 6⃣ माह तक रावण को अपनी काख में दबा के घुमने के जुर्म में बाली के खिलाफ इन्द्रजीत ने मुकदमा दायर किया
● सोने का हिरन मारने पर श्रीराम जी को वन विभाग से मिली चेतावनी
● श्रीराम ने अपनी पत्नी सीता के अपहरण का मामला दर्ज कराया
● बिना वीसा हनुमान लंका गए , श्रीलंका सरकार ने जताई आपति
● समुद्र पर असंवेधानिक सेतु बनाने पर नल व नील से सीबीआई करेगी पूछताछ
● अशोक वाटिका उजाड़ने , युवराज अक्ष को मारने व लंका में आग लगाने के जुर्म में रावण ने वीर हनुमान को बंदी बनाया
● हिमालय वासियों ने पर्वत श्रृंखला से एक पर्वत के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई
● अंगद ने लंका के राजा का उन्ही के निवास स्थान में जाके किया अपमान
● विभीषण पर देशद्रोह का आरोप , हुए तड़ीपार
● श्रीराम ने किया रावण का फर्जी एनकाउंटर , भारत व श्रीलंका सरकार की दूरियां बढ़ी
● सीता से अग्नि परीक्षा मांगने पर महिला आयोग ने श्रीराम की कड़े शब्दों में निंदा की
● क्या पुष्पक विमान को अयोध्या में उतरने की अनुमति देगी सरकार
● सुप्रीम कोर्ट ने जनता की मांग पर श्रीराम व उनकी सेना को सभी आरोपों से मुक्त किया
** इति श्री रामायण कथा समाप्त

No comments: